लगातार पंखा के सामने बैठने पर हमारे शरीर में क्या नुकसान होता है ?

 लगातार पंखा के सामने बैठने पर हमारे शरीर में क्या नुकसान होता है ? 









आज के समय में गर्मी के मौसम में लोग लगातार पंखा के सामने बैठते हैं क्योंकि उन्हें बहुत ज्यादा ही गर्मी लगती है l पर उन्हें इसके बारे में बिल्कुल भी खबर नहीं है कि शरीर में क्या क्या नुकसान हो सकता है l यदि आप भी लंबे समय तक पंखा के सामने बैठकर किसी कार्य में व्यस्त हैं तो आपको बहुत तरह की दिक्कतें आ सकती है l हमें गर्मी कितनी लगती है पंखा हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है , पर आपको हमेशा याद  रखना होगा कि आप पंखा के सामने बिल्कुल भी ना बैठे l आप अपने से कुछ दूर पर पंखा को रखकर उससे हवा ले सकते हैं l पर लगातार इसको यूज़ करने पर आपके सेहत में दिक्कत आएगी l 



कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि लोग रातों-रात पंखा में सो जाते हैं और सुबह उन्हें सिर दर्द चक्कर आदि जैसी दिक्कतें होने लगती है l यदि आप लगातार पंखा का यूज़ कर रहा है तो आप अपनी स्पीड को कम कर उसका उपयोग आराम से कर सकते हैं  l आप पंखा को हाई स्पीड करके  पंखा के सामने बिल्कुल भी ना बैठे l आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले हैं कि गर्मी के मौसम में लगातार पंखे के सामने बैठे रहने पर आपके शरीर में क्या क्या दिक्कत हो सकती है l यदि आप भी लगातार पंखे के सामने बैठकर अपने काम को कर रहे हैं तो आज से हो जाए सावधान  l


सर्दी हो जाएगी

कई बार यह देखा गया है कि लोग पंखे के सामने बैठकर लगातार किसी कार्य को करते हैं l  जिसके बाद उन्हें सर्दी हो जाती है l यदि आप लगातार पंखा के सामने बैठे काम करने पर मजबूर है तो आप उसकी स्पीड को कम करके आराम से उपयोग कर सकते हैं l यदि तेज करके आप उसका उपयोग करेंगे तो आपको सर्दी जुकाम जैसी दिक्कतें हो जाएगी l जिसकी वजह से आपका शरीर में कमजोरी भी महसूस होने लगेगी l डॉक्टर की सलाह के अनुसार ज्यादा नजदीक पंखे के सामने बिल्कुल भी नहीं बैठना चाहिए l कई लोग तो ऐ सी चलाकर भी रातों-रात सो जाते हैं l  जिसकी वजह से उन्हें सर्दी जुखाम हो जाती है l 




सिर दर्द होगी

लगातार पंखा के नजदीक बैठने से हमारे सिर में भी दर्द हो जाता है l ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हाई स्पीड में  उपयोग करने पर हमारे कान और नाक के द्वारा हवा लगातार हमारे शरीर में जाती है l जिसकी वजह से हमारे सिर पर दर्द होने लगती हैं l इससे आपके शरीर में दिक्कतें आ सकती हैं l अधिक समय तक हाई स्पीड पंखा में रहने पर सिर दर्द के साथ-साथ आपकी तबीयत भी बिगड़ जाएगी l यदि आप पंखे के सामने काम करने को मजबूर है तो आप उसे स्पीड को कम कर आराम से बैठ सकते हैं l 




थकान महसूस

कभी-कभी तो ऐसा होता है कि आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर रहे हैं और आपको अधिक समय तक बैठे रहकर कार्य करना पड़ता है l इसके वजह से अपको पंखा के सामने लगातार बैठकर काम करते रहते हैं l  आप जल्दी थक जाते हैं इसका कारण यह है कि पंखा हाई स्पीड में रहता है l लगातार आपके शरीर में पंखा का हवा का असर  रहता है l जिसके कारण आप जल्दी थकान महसूस करने लगते हैं , क्योंकि पंखा का हवा स्पीड रहने के कारण आपके शरीर में काफी आराम लगता है l  इससे आपको जल्दी नींद भी आ जाएगी और थकान भी महसूस होने लगेगा l




बुखार आना

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे लगातार अपने काम में व्यस्त रहते हैं और पंखे के सामने बैठकर अपनी पढ़ाई आदि को करना पसंद करते हैं l जिसकी वजह से उन्हें बुखार भी आ जाती है l बुखार आने का मुख्य कारण क्या होता है कि पंखा सीधा उनके शरीर में लगातार असर करता है l  जिसके वजह से उनका शरीर में बाहर का हवा बिल्कुल भी नहीं लगता है l और कुछ समय बाद उन्हें सिर दर्द जुखाम होती है और फिर कुछ घंटों बाद उन्हें बुखार जैसी महसूस होने लगती है l बुखार आ जाने पर शरीर में काफी दिक्कतें होती है जिसके वजह से लोग बाद में परेशान हो जाते हैं l यदि आप पहले से ही सतर्क रहेंगे तो आपके शरीर में बुखार नहीं आएंगे और आपको दवा खाने के लिए बिल्कुल जरूरत नहीं पड़ेगी l 





निष्कर्ष 

लगातार पंखे के सामने बैठना हमारे शरीर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है l  यदि आप  काम कर रहे हैं और गरमी बहुत हैं तो आप पंखा के सामने तो बैठ सकते हैं पर अधिक समय में यदि आप बैठ रहे तो , आप पंखे की स्पीड को हमेशा कम रखें l यदि हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तभी आप जिंदगी में अच्छे काम को कर पाएंगे l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.