अंडा खाने से हमारे शरीर में क्या-क्या फायदा होता है ?

 अंडा खाने से हमारे शरीर में क्या-क्या फायदा होता है ? 









आज के समय में लोगों को अंडा खाना काफी पसंद है और वह रोजाना इसका सेवन करते हैं l अंडा खाने से हमारे शरीर में कई तरह की फायदे होते हैं l इसे अधिक मात्रा में खाने पर हमारे पेट में कई तरह की दिक्कतें आ जाती है l आप रोजाना कम से कम 2 से 4 अंडा खा सकते हैं l आप इसे अपने मनपसंद अनुसार बनाकर अवश्य खा सकते हैं l कई बार तो ऐसा होता है कि लोग अंडा इतना खा लेते हैं कि उनके पेट में दर्द हो जाती है l साथ-साथ उन्हें उल्टी भी लगातार होती है , जिसकी वजह से उन्हें बाद में दवा भी लेना पड़ता है l अंडा हमारे पेट को काफी गर्म कर देता है l




आप इसे ठंड के मौसम में खाएंगे तो आपका शरीर में काफी अच्छा असर पड़ेगा l यदि आपको अंडा खाना बहुत पसंद है तो आप उसे गर्मी के मौसम में भी खा सकते हैं l पर इसे अधिक बिल्कुल भी ना खाए l आप अंडा को बॉयल कर या फिर सब्जी बना कर आराम से खा सकते हैं l अंडा से हमारे शरीर में कई तरह के विटामिंस मिलती हैं l डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आपको रोजाना कम से कम 2 से 3  अंडा अवश्य खाना चाहिए l आप बिल्कुल भी अंडा खाने से स्वस्थ रहेंगे l आप इसे सुबह नाश्ते में आराम से ले सकते हैं l कोई भी दिक्कत नहीं होगी l 




वजन कम करने में मदद 

यदि आप भी रोजाना अंडा का सेवन करते हैं तो आपके वजन बिल्कुल भी नहीं   बढ़ेंगे l आप  कभी भी मोटापे के शिकार नहीं हो पाएंगे l यह हमारे शरीर के वजन को कम करने में काफी मददगार साबित होता है  l लोगों का मोटापा इतना बढ़ जाता है कि डॉक्टर उन्हें अंडा खाने के लिए रोजाना कहते हैं l ऐसा करने पर वह अपने  वजन को आराम से कम कर सकते हैं l मोटापा बढ़ने के कारण लोगों को अपने काम करने में काफी दिक्कत आती है साथ-साथ व उठने,  बैठने , चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l 



 हड्डियों को ठीक रखता है 

कई लोगों के घुटने , नसों में काफी दर्द होता है l जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो जाते हैं और दवा पर दवा खाते हैं l पर उनके हड्डियों में दर्द बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है l  डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आप रोजाना एक से दो अंडा भी खाएंगे l तो आपके हड्डी में कभी भी दर्द नहीं होगी l  आप रोजाना कोशिश करें कि सुबह थोड़ा-बहुत व्यायाम अवश्य कर लें l  इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा और आगे चलकर आपको कोई भी बीमारी बिल्कुल भी नहीं होगी l 




आंखों की रोशनी तेज

अंडा हमारे शरीर में मददगार साबित होता ही है l साथ हमारे आंखों के लिए भी बहुत जरूरी होता है l  इससे कई तरह की विटामिन हमारे शरीर में मिलती है , जो कि हमारी आंखों के लिए भी बहुत जरूरी होता है l  जैसे उम्र बढ़ता हमारे शरीर कमजोर होती है  l हमारी आंखों की रोशनी भी धीरे-धीरे कम हो जाती है l यदि आप रोजाना अंडे का सेवन करेंगे तो , आपके आंख की रोशनी कभी भी धीमी नहीं होगी l यदि आप चश्मा भी पहने हुए थे l आपका चश्मा का पावर भी रोजाना अंडा खाने से कम हो जाएगा l यदि आपको अंडा खाना नहीं भी पसंद है तो आप अपने मनपसंद अनुसार इसे बनाकर आराम से खा सकते हैं l 



शरीर में उर्जा प्रदान

इसे खाने पर हमारा शरीर बिल्कुल भी सुस्ती महसूस नहीं करता है l  आप हर काम को आसानी से कर सकते हैं l यह आपको कभी भी तनाव महसूस होने नहीं देगा l परंतु आप कभी भी अंडा अधिक मात्रा में बिल्कुल भी ना खाए l अधिक मात्रा में ऐसे खाने पर आपके शरीर में कई तरह की बीमारी भी हो सकते हैं l  आप सभी को पता है कि किसी भी चीज को हद से ज्यादा खाने पर आगे चलकर नुकसानदायक ही साबित होता है l यदि आप रोजाना अंडे का सेवन करेंगे तो आप कभी भी डिप्रेशन में नहीं जाएंगे और कैंसर जैसी बीमारी आपको बिल्कुल भी नहीं होंगी l 



निष्कर्ष

हमें रोजाना अंडा अवश्य खाना चाहिए l  हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है और साथ-साथ हमारे शरीर में कोई भी बीमारी बिल्कुल भी होने नहीं देता है l इसे खाने पर आप कभी भी तनाव महसूस नहीं करेंगे,  पर इसे कभी भी अधिक मात्रा में बिल्कुल भी ना खाएं l  इससे आपको दिक्कतें भी हो सकती है l 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.