अपने बालों को लंबा और घना कैसे करें ?

 अपने बालों को लंबा और  घना  कैसे करें ? 










आज के समय में महिलाओं को अपने बाल लंबा करने का बहुत शौक होता है l वह अपने बाल पर रोजाना तेल तो लगाती है पर उनके बाल लंबे नहीं होते l जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो जाती है l यदि आपको भी बाल लंबा करना बहुत पसंद है , तो आज आपके लिए यह पोस्ट बड़े काम की चीज होने वाली है l आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले हैं कि आप अपने बाल को लंबे घने और सुंदर कैसे कर सकते हैं l कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं लगातार अपने बाल को अच्छी तरह से साफ  कर तेल मालिश करती है तभी भी उनके बाल बिल्कुल नहीं बढ़ते हैं l 



वह तरह-तरह की तेल का इस्तेमाल करती है तभी उनके बाल नहीं बढ़ते हैं l जिसकी वजह से उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उनके बालों में कुछ दिक्कत हो गई है l जिसके बाद वह काफी परेशान हो जाते हैं l पर आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है l यदि आपके बाल लंबे नहीं हो रहा है तो l छोटे बच्चे भी बाल लंबा करने का बहुत शौक रखते हैं l उन्हें भी रोजाना स्कूल जाते वक्त अपने बाल को बांध कर जाना बहुत पसंद होता है l आज के समय में इतना तरह-तरह के तेल निकल गया है l जिससे कि लोग खुद कंफ्यूज रहते कि वह कौन सा तेल इस्तेमाल करें l  ताकि उनका बाल आसानी से बढ़ सके l 



अच्छे शैंपू का इस्तेमाल

आप हमेशा अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें l  कभी भी बाल टूटते नहीं है और वह मजबूत काफी हो जाते हैं l हम ऐसे शैंपू का इस्तेमाल कर लेते हैं l जिसकी वजह से हमारे बाल  कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं l आप रोजाना शैंपू बिल्कुल भी ना करें l  इससे आपके बाल कमजोर हो जाएंगे l आप सप्ताह में एक से दो बार शैंपू अवश्य कर सकते हैं l अपने बालों को कभी भी गंदा बिल्कुल भी ना रखें l बालों को गंदा रखने पर बाल जो है वह कमजोर होकर टूटने लगती हैं l आज के समय में कई तरह के शैंपू होते हैं l जिसे आप यूज़ तो करते हैं पर आपको सही शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल भी समझ नहीं आता है l पतंजलि के शैंपू अवश्य यूज कर सकते हैं l 



बालों को अच्छी तरह धोना

आप जब भी अपने बाल को धोते हैं तो आप अपने बालों को ज्यादा जल्दी से रगड़ रगड़ का बिल्कुल भी नहीं धोना चाहिए l  इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं l आप जब भी अपने बाल को धोए तो थोड़ा सा शैंपू आप अपने बालों पर डाले और उसे हल्के हल्के मिलाए l थोड़ा बहुत आप उसमें पानी डालते रहें और अपने बालों को धीरे-धीरे मिलाएं l  तेजी से बिल्कुल भी ना करेंl  ऐसा करने पर आपके बाल कमजोर होकर टूटे लगेंगे l अपनी बालों को हमेशा ठंडे पानी से ही धोए गरम पानी के इस्तेमाल अपने बालों पर बिल्कुल भी ना करें l ऐसा करने से आपके बाल कमजोर हो जाएंगे l कभी भी आप गर्म पानी का  इस्तेमाल अपने बालों पर बिल्कुल भी ना करें l 




तेल मालिश करना


जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे बालों पर तेल लगाना बहुत जरूरी होता है l यदि आप अपने बालों पर तेल नहीं लगाएंगे , तो आपकी बाल कमजोर होते चले जाएंगे l  अपने बालों पर सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार अवश्य लगाएं l अपने बाल को साफ रखें l यदि आप अपने बालों को साफ़ रखेंगे l इससे आपके सिर दर्द , जुखाम आदि जैसी परेशानी नही आपको होगी l यहां तक कि कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपने बाल को गंदा रखते हैं,  जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है l हमेशा अपने बालों को साफ रखना बहुत ही जरूरी होता है l आप जितना साफ रहेंगे , आपका शरीर उतना ही स्वस्थ रहेगा l 





अच्छी तरह कंघी करना

हमें अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी करना बहुत जरूरी होता है l कई बार ऐसा होता है कि बाल गीला होता है l उसके बाद आप कंगी करना शुरू कर देते हैं l जिसकी वजह से आपके बाल टूटने लगते हैं l आप कभी भी ऐसा बिल्कुल भी ना करें l आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुखा ले l  उसके बाद ही इस्तेमाल करें l बाल गिला रहने की वजह से आप उसमें जो लगाकर कंगी करते हैं जिसकी वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लगती है l आपको अपने बालों को पहले सुखना बहुत जरूरी है l  उसके बाद आप उसे तोलिए से अच्छी तरह से पूछ ले l  उसके बाद ही कंगी करें l  जिसके वजह से आपके बाल जो है वह कमजोर कभी भी नहीं होंगे l 





निष्कर्ष

यदि आप अपने बालों को लंबे और घने करना चाहते हैं तो आपको अपने बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है रोजाना उसमें तेल मालिश करना बहुत जरूरी होता है l साथ-साथ अपने बालों को धोते वक्त ज्यादा जोर ना लगाए l उसे धीरे-धीरे आराम से पकड़कर धोए और  तुरंत उसे कंगी बिल्कुल भी ना करें l  ऐसा करने से आपके बाल जो है वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं l आप उसे अच्छी तरह सुखा ले l उसके बाद उसे कंगी करें l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.